After a few hours the country will be painted in the color of the Republic. Currently, preparations are going on on Republic Day. On the other hand, farmers are agitating on the borders of Delhi, demanding the withdrawal of agricultural laws. On the occasion of Republic Day, a farmer tractor rally will be held in Delhi. But in the meantime, big news is coming that ISI and Khalistani organizations are eyeing the farmers' tractor rally. It has been learned from police sources that ISI and Khalistani organizations are plotting to discredit the farmers' rally.
कुछ घंटों के बाद देश गणतंत्र के रंग में रंग जाएगा. फिलहाल गणतंत्र दिवस को लकर तैयारियां चल रही है. वहीं दूसरी तरफ कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली निकाला जाएगा. लेकिन इस बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि किसानों की ट्रैक्टर रैली पर ISI और खालिस्तानी संगठनों की नज़र है. पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि किसानों की रैली को बदनाम करने के लिए ISI और खालिस्तानी संगठन बड़ी साजिश रच रहे हैं.
#FarmerProtest #TractorRally #oneindiahindi