Farmers Tractor Rally में किसान हुए बेकाबू, Delhi Police ने किसानों से की ये अपील | वनइंडिया हिंदी

Views 164

The Delhi Police has issued a statement on the violence in the tractor parade. On behalf of the police, it has been said that for the tractor rally, the Delhi Police worked with the farmers according to the conditions set and made the necessary arrangements. The Delhi Police showed considerable restraint till the end, but the agitators defied the conditions and started their march well ahead of time and the agitators chose the path of violence and sabotage. Still, the Delhi Police is appealing to the agitators to leave the path of violence and make peace and return back from the path they had decided.

ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि ट्रैक्टर रैली के लिए दिल्ली पुलिस ने किसानों के साथ तय हुए शर्तों के अनुसार काम किया और आवश्यक बंदोबस्त किया. दिल्ली पुलिस ने अंत तक काफी संयम का परिचय दिया, परन्तु आंदोलनकारियों ने तय शर्तों की अवहेलना की और तय समय से पहले ही अपना मार्च शुरू कर दिया और आंदोलनकारियों ने हिंसा और तोड़फोड़ का मार्ग चुना. अभी भी आंदोलनकारियों से दिल्ली पुलिस ने अपील है कि हिंसा का रास्ता छोड़ शान्ति बनाएं और तय हुए रास्ते से वापस लौट जाएं.

#DelhiPolice #TractorRally #oneindiahindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS