The Delhi Police have filed 22 cases in connection with the violence that took place in the national capital on the nation's 72nd Republic Day, NDTV has learnt. "Many farm leaders have been mentioned in the FIR," sources said, adding that Crime Branch and Special Cell will conduct the investigations.Watch video,
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद अगले दिन की सुबह 22 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. वहीं मंगलवार पूरे दिन चले इस घटनाक्रम में 86 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. रैली के रूट से हटकर उग्र होकर लाल किले में पहुंचे सभी प्रदर्शनकारियों को किले से बाहर निकाल दिया गया है और पूरे किले में भारी फोर्स की तैनाती की गई है.देखिए वीडियो
#FarmersTractorRally #FarmersProtest #DelhiPolice