Aakash Chopra feels Jasprit Bumrah will struggle with SG red ball in Chennai test| Onendia Sports

Views 196

The former cricketer turned commentator observed that the return of captain Virat Kohli, pacer Jasprit Bumrah and Ishant Sharma are huge positives for India. He was particularly delighted at the prospect of left-arm spinner Kuldeep Yadav playing Test cricket for the first time in two years.“Kohli and Bumrah are back, which is a very good thing. Ishant Sharma is fit and available, and I think he is playing. Kuldeep Yadav will be seen playing Test cricket after two years, and I am delighted for it. The hope is that the ball will turn, and he will make England lick the dust,” said Aakash Chopra.

ताजुब्ब होता है सुनकर कि अब तक जसप्रीत बुमराह ने एक भी टेस्ट मैच भारत में नहीं खेला है. चेन्नई में अपना पहला टेस्ट मैच भारत में जसप्रीत बुमराह खेलने वाले हैं. अब तक 17 टेस्ट मैच उन्होंने खेले हैं. और सभी टेस्ट मैच जसप्रीत बुमराह ने बाहर यानी कि विदेशों में ही खेले हैं. 17 टेस्ट मैचों में 79 विकेट झटक चुके हैं बुमराह. भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार 5 फरवरी से हो रहा है. सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे. बुमराह शुरूआती के दोनों टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएँगे. इस मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है. या यूँ कह लीजिये कि आकाश चोपड़ा ने सलाह दी है.


#JaspritBumrah #AakashChopra #Chennai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS