नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सरस्वती शिशु मन्दिर चाँदा के प्रधान आचार्य जी के द्वारा श्रीराम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण मे निधि समर्पण करते हुऐ उन्होंने समाज के प्रति कहा कि हम सभी हिन्दू भाइयों राष्ट्र के प्रति समाज के प्रति तो वर्षो से समर्पित होते रहे है जहां पर वही पर एक सपना यह भी था कि रामजन्म भूमि पर राम मन्दिर का निमार्ण होगा जो की हिन्दू के लिये एक बहुत बढा तोहफा होगा। साथ ही आर्चाय ने कहा कि हम लोग भी धन्य हो गये कि हम सब सामने ही श्रीराम मन्दिर का निर्माण सम्भव हुआ है। हिन्दू समाज के लिये इसे बडा सौभाग्य और क्या हो सकता है। श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि प्राप्त करते हुये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कादीपुर जिले के सह जिला शारीरिक प्रमुख अमित और साथ मे प्रतापपुर कमैचा के खंड के खंड प्रमुख कार्यवाहक धनंजय जी और विद्यालय के आर्चाय व्जय प्रकाश उपाध्याय जी रामबहाल अनिल पान्डे जी दयाशंकर जी के साथ अन्य प्रार्चायगण मौजूद रहे।