अयोध्या जिले में फैजाबाद बार एसोसियेसन श्री राम मन्दिर निर्माण में सहयोग स्वरूप चला रहा निधि समर्पण अभियान,निधि समर्पण अभियान में काफी संख्या ने देखी जा रही है अधिवक्ताओं की सहभागिता राम मन्दिर राष्ट्र मन्दिर बन रहा है इसलिए निधि समर्पण हेतु लोगो में काफी उत्साह दिख रहा है बोले बार एसोसियेशन फैजाबाद के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता योगेन्द्र त्रिपाठी ज्यादा से ज्यादा लोग निधि समर्पण अभियान से जुड़कर राम मन्दिर को राष्ट्र मन्दिर बनाने में सहयोग करें।