राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल स्पर्धा मैं शाजापुर बना विजेता शाजापुर 7 फरवरी रविवार को अमलार में आयोजित राजस्थान शूटिंग बॉल स्पर्धा मैं शाजापुर ने जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की 32 टीमों ने भाग लिया था रिहा प्रतियोगिता मध्यप्रदेश में शूटिंग बॉल को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी प्रतियोगिता में बेस्ट शूटर मोनू भोपाल को व्यायाम एवं टूर्नामेंट ऑफ द प्लेयर प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार शाजापुर के राजीव महिवाल को दिया गया अमलार को उपविजेता का पुरस्कार दिया गया जय हिंद क्लब शाजापुर राजीव महिवाल प्रीतम हूं सिंह निर्मल पवैया योगेश मेवाड़ा करन मालवीय सुनील खटिया शामिल रहे