शाजापुर। सात दिवसीय भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ पोलाय कला बस स्टैंड रामदेव मंदिर के पास आयोजन किया गया। बाल संत अलकनंदा अलकनंदा देवी के मुखारविंद से ज्ञान गंगा द्वारा कथा कही गई। जो गुरुवार को सम्पन्न हुई। पोलाय कला के इतिहास में यह पहला अवसर रहा कि इतनी भारी तादाद में भक्तों की भीड़ इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई ऐसे तो पोलाय कला धार्मिक सांस्कृतिक एवं राजनीति का केंद्र है मगर अलकनंदा देवी के भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ एवं नानी बाई के मायरा में जो नजारा देखने मिला वह अभूतपूर्व था वही इस कार्यक्रम में छोटे से बाल कलाकार के रूप में टपला वादक भी लोगों का आकर्षक का केंद्र था आज 7 दिन से भागवत ज्ञान गंगा का समापन हुआ तत्पश्चात नगर में एक विशाल जुलूस निकाला गया एवं अलकनंदा देवी के प्रवचन से नगर के लोग इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने धन की वर्षा कर दी वहीं कई दानदाताओं ने अगली बार कार्यक्रम का पूर्ण रूप से खर्च उठाने का भी ऐलान कर दिया आज पोलाय कला के लिए ऐतिहासिक क्षण था।