शाजापुर। मालवरत्न परमपूज्य अनुयोगाचार्य श्री वीररत्नविजयजी महाराज साहब का 69 वां जन्मदिवस समारोह तीन दिवसीय महोत्सव के रूप में 16 मार्च मंगलवार को देवास में कारोना संक्रमण के लिए शासन द्वारा तय मापदंडों का अनुसरण करते हुए मनाया जाएगा। इस आयोजन में विभिन्न स्थानों के भक्तगण भाग लेंगे। शाजापुर से भी वाहन के माध्यम से गुरूभक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। उक्त जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने बताया कि 275 जैन मंदिर व उपाश्रयों के निर्माण का इतिहास रचने वाले अनुयोगाचार्य श्रीवीररत्नविजयजी म.सा. मालवा की अनमोल विभूति हंै। प्रतिवर्षानुसार गुरूभक्तों द्वारा गुरूदेव का जन्मदिवस महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जैन धार्मिक-पारमार्थिक न्यास देवास में आयोजित किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस दिनांक 14 मार्च को सुबह 8:30 बजे विजय मुहूर्त में परम पूज्य गुरूदेव का भव्य मंगल प्रवेश होगा।