सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप जनपद पंचायत कालापीपल में आयोजित किया गया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती मिशा सिंह मेडम के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत कालापीपल मे सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें गांवो से 39 बेरोजगार अभ्यर्थी ने पंनजीयन करवाया जिसमें से एस. आई .एस. इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने मापदंड के अनुसार 06 युवाओं का चयन किया इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी औद्योगिक क्षेत्रों में 10000 से 13000 तक की कैंप में जनपद पंचायत सीईओ श्री सिद्ध गोपाल वर्मा एवं आजीविका मिशन के विकाखण्ड प्रबंधक दीपक महंत बैरागी एवं आजीविका मिशन टीम कालापीपल का सहयोग एवं उपस्थित मे संपन्न हुआ।