शाजापुर। सेवा भारती समिति द्वारा साप्ताहिक चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिसमें मार्गदर्शन विभाग कार्यवाह श्री शैलेंद्र सोनी का प्राप्त हुआ। सेवा प्रकल्प की जानकारी श्री विशाल जी जाटव सेवा विभाग के जिला सेवा प्रमुख ने दी। चिकित्सा केंद्र में चिकित्सा डॉ राजकुमार जी पाटीदार अध्यक्ष सेवा भारती समिति द्वारा दी जाएगी, चिकित्सा केंद्र का समय शाम 4:00 से 5 प्रति शनिवार को लौंदीया रोड ज्योति नगर बोडॉना टेंट हाउस के पास शाजापुर रहेगा। शुभारंभ कार्यक्रम में समिति के जिला सचिव आशुतोष जी सोनी सह सचिव राजाराम जी कटारिया ,कोषाध्यक्ष लोकेंद्र जी नायक ,नगर संघचालक जी माननीय दिग्दर्शन जी सोनी ,जिला कार्यवाह महेंद्र मोहन जी सोनी, नगर सह सेवा प्रमुख तरुण जी त्रिवेदी अनिल जी पवार व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।