शाहजहांपुर जनपद की तहसील जलालाबाद के अल्लाहगंज क्षेत्र के ग्राम नौंगमा में भारतीय सेना द्वारा एक भव्य व सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे नौंगमा निवासी सेना के महावीर चक्र से सम्मानित नायक दृगपाल सिंह जी के सम्मान में मे हुआ। जिसमे सेना से दृगपाल सिंह जी के सम्मान में अमर जवान ज्योति दिल्ली से सेना की टुकड़ी लेकर नौंगमा गांव पहुंची। सेना की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल विरदी, मेजर पंकज सिंह व सेना के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम मे शामिल सभी लोगो ने पुष्पांजलिअर्पित की। इस दौरान समाज सेवी विनय शर्मा सहित अन्य ग्रामीण व शहरीय क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।