शाजापुर। सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई में शिशु कक्षा में नवीन प्रवेश हेतु भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार हुआ विद्यारंभ संस्कार में भाजपा नेत्री चेतना शर्मा हिंदी माध्यम प्राचार्य सुरेंद्र जोशी और सीबीएसई प्राचार्य राजेश त्रिवेदी अतिथि के तौर पर शामिल हुए नहीं गायत्री परिवार द्वारा वैदिक मंत्रोचार और हवन पूजन किया गया बच्चों के साथ आए अभिभावकों ने हवन पूजन मैं सम्मिलित हो क्या अपने बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना मां सरस्वती कार्यक्रम का संचालन विनीता विश्वकर्मा दीदी ने किया।