शुजालपुर। सरस्वती शिशु मंदिर उमा विद्यालय मण्डी में कक्षा 12 का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता दीपक परमार, विशेष अतिथि भूपेन्द्र परमार पूर्व छात्र, मनोज खत्री पूर्व छात्र व संस्था प्राचार्य ज्योति धनगर मंचासीन रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा हर्षिता नागजी, इति शिवपुरिया, मिताली वाजार द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया। अतिथि परिचय शिवपाल राजपूत ने कराया तथा स्वागत प्रफुल्ल कुशवाह, नरेन्द्र प्रजापति, निकिता परमार, अंजलि मेवाड़ा ने किया। स्वागत भाषण छाया पांचाल ने दिया। कक्षा 12 के भूपेन्द्र राजपूत, गणेश पाटीदार, हर्षिता राजपूत, मेघा बैस, राजू गोस्वामी, नितिन दशवंति ने अपने अनुभव साझा किए। मुख्य वक्ता दीपक परमार ने कहा समाज का उत्थान एक-दूसरे के सहयोग से ही संभव है। कार्यक्रम को भूपेन्द्र परमार, मनोज खत्री एवं प्राचार्य ज्योति धनगर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की भूमिका आचार्य राजू परमार एवं कृष्णमोहन यादव ने रखी। शिक्षक विनोद चंद्रवंशी ने कविता के माध्यम से बात रखी।