शाजापुर। जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र के ग्राम जबड़ी में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें जमकर मारपीट हुई और तोड़फोड़ भी की गई । मामले में 3 लोग घायल भी हुए थे। कालापीपल पुलिस ने नंदकिशोर निवासी ग्राम जबड़ी की पर जयनारायण, राजेंद्र, मनोहर, संजय, दीपक, सुमित, मंजू और राहुल के खिलाफ प्राणघातक हमले एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। विवाद में बाबूलाल, शिप्राबाई, नंदकिशोर घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।