शाजापुर, 26 फरवरी 2021/ अधीक्षण यंत्री श्री एस.के. सूर्यवंशी ने जिले के सभी कृषकों से अपील की है कि वह विद्युत लाईन के नीचे एवं ट्रांसफार्मर के पास पकी हुई फसल, भूसा एवं ज्वलनशील सामग्री न रखे, क्योंकि फसल पकने पर आग लगने का खतरा अधिक होता है। सभी कृषक विद्युत लाईनों के नीचे तथा ट्रांसफार्मरों के पास 5-5 फीट की दूरी तक उक्त सामग्री एकत्र न करें, जिससे आग लगने जैसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही श्री सूर्यवंशी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से विद्युत बिल की बकाया राशि जमा करने की भी अपील की गई है, जिससे उपभोक्ता होने वाली कुर्की/जप्ति की कार्यवाही से बच सके।