अयोध्या जिले में थाना को0बीकापुर के सीका गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे नव निर्मित ऊंचे पोल पर चढ़ा युवक, पुलिस द्वारा घंटों कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतरा युवक।फ़िल्म शोलेे के अंदाज में नगर पंचायत के सीका गांव के समीप रेलवे पटरी के किनारे नव निर्मित खंभे पर एक सिरफिरा युवक करीब 3 बजे चढ़ गया। और नीचे कूदने का प्रयास करने लगा। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास किए जाने के बाद युवक नीचे नहीं उतरा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घंटों कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया। बताया गया कि खंभे पर चढ़ा छत्तीसगढ़ का निवासी युवक दिलीप कुमार पास में स्थित एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है। तथा दिमागी रूप से परेशान रहता है। शुक्रवार शाम करीब 3 बजे दिलीप रेलवे पटरी के किनारे लग रहे रेलवे के ऊंचे खंभे पर चढ़ नीचे गिरने का नाटक करने लगा था।