Former India all-rounder Yusuf Pathan is all set to represent India Legends in the Road Safety World Series, which will resume next month with six participants in action. The inaugural edition of the tournament underwent in March 2020, where a total of 10 league matches were to be played in Pune and Mumbai, before the final. Although the arrival of the Coronavirus pandemic brought everything, including the tournament, to an abrupt halt.
पिछले दिनों युसूफ पठान और विनय कुमार ने संन्यास की घोषणा कर दी थी. दो बार के वर्ल्ड कप विनर युसूफ पठान ने हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया. जबकि तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने भी क्रिकेट के तीनों फोर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी. लम्बे समय से बाहर चल रहे थे और न तो टीम इंडिया में जगह मिल रही थी और न ही कोई आईपीएल टीम इन्हें खरीद रही थी. समय रहते हुए संन्यास की घोषणा कर दी. पर अब ये दोनों ही खिलाड़ी यानी कि युसूफ पठान और विनय कुमार फिर से क्रिकेट के मैदान पर लौटने वाले हैं. जी हाँ, विनय कुमार और युसूफ पठान रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के लिए खेलेंगे.
#YusufPathan #VinayKumar #NamanOjha