प्रयागराज- अपना दल विधायक आर के वर्मा की दंबगई, टोल कर्मियों को गनर से दौड़ा-दौड़ा कर पिटवाया, विधायक के गुर्गों ने टोल का बैरिकेटिंग भी जबरन तोड़ा हाइवे टोल पर विधायक की गाड़ी रोकने पर टोल कर्मी से ख़फ़ा हुए विधायक प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाते समय रास्ते के टोल पर गुंडई, प्रतापगढ़-प्रयागराज के बीच टोल प्लाजा का मामला विधायक आर के वर्मा की दबंगई का कारनामा सीसीटीवी में हुआ कैद,वीडियो हुआ वायरल जनता के प्रतिनिधि से टोल टैक्स लेना टोल प्लाजा के कर्मचारियों को पड़ा भारी।