Bangladesh Fast Bowler Shahadat Hossain urges BCB to reduce his five year ban| Oneindia Sports

Views 54

Shahadat Hossain, the Bangladesh pacer, applied to the Bangladesh Cricket Board recently to reduce his ban so that he can make a comeback to competitive cricket. Shahadat was handed a five-year ban (with two years suspended) and fined Taka 3 lakh for assaulting teammate Arafat Sunny during a match in the last edition of the National Cricket League. The incident took place during the second day's play between Dhaka Division and Khulna Division at the Sheikh Abu Naser Stadium in Khulna.

बांग्लादेश के एक क्रिकेटर हैं. नाम है शाहदात हुसैन. सस्पेंड हो चुके हैं. पांच साल का बैन लगा है. क्रिकेट से दूर हैं. पर अब मैदान पर लौटना चाहते हैं. वजह पैसों की कमी. और बीमार मां. कैंसर से मां जूझ रही है. और इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध किया है. कम से कम उन्हें मैदान पर उतरने का फिर से मौका दें. गुहार लगाई है. और फिलहाल काफी परेशानी से गुजर रहे हैं. शाहदात हुसैन पर बैन उनके व्यवहार की वजह से लगा था. लड़ाई कर ली थी. अपने ही साथी खिलाड़ी से. बांग्लादेश के घरेलू टूर्नामेंट नेशनल क्रिकेट लीग के मैच में शाहदत और अराफत सनी के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद शाहदात ने हाथापाई की थी, बोर्ड ने इस पर तुरंत ध्यान दिया था और शाहदत पर पांच साल का बैन लगा दिया था.


#ShahadatHossain #BCB #Bangladesh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS