Devdutt Padikkal hits three consecutive century in 2021 Vijay Hazare Trophy | Oneindia Sports

Views 1



Young Karnataka sensation Devdutt Padikkal continued his terrific form ahead of the IPL with a third successive century as the defending champions stormed into the Vijay Hazare Trophy quarterfinals with a lopsided 10-wicket win over Railways in a group C here on Sunday. The Royal Challengers Bangalore opener, who scored a careerbest 152 against Odisha and followed it up with 126 not out versus Kerala in their last outing, smacked nine sixes and as many boundaries in his 145 not out from 125 balls.

इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी चल रही है. और देवदत्त पड्डीकल इस टूर्नामेंट में छाए हुए हैं. शतक पर शतक लगा रहे हैं. लगातार तीन शतक लगा चुके हैं. और एक बार तो 97 रन पर आउट हो गए थे. वरना, लगातार चार शतक हो जाता. कमाल का ये बल्लेबाज हैं. विराट कोहली काफी ज्यादा गर्व महसूस कर रहे होंगे. क्योंकि आईपीएल में उन्हीं की टीम की तरफ से खेलते हैं. देवदत्त पड्डीकल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए रेलवे के खिलाफ शतक लगा दिया है. उन्होंने नाबाद 145 रनों की पारी खेली है. 125 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी.


#DevduttPadikkal #RSamarth #Karnataka

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS