सीतापुर: यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने संदना थाने में तैनात उप निरीक्षक विशुन कुमार शर्मा एक व्यक्ति को थाने के सामने जमकर पीटा व घसीट कर ले गये थाने, सिधौली मिश्रिख मार्ग पर बीचो बीच दर्दनिय तरीके से लात घूसो से मारते पीटते नजर आए दरोगा,पीड़ित का कसूर इतना था कि उसने दरोगा जी से बहस कर दी।