अकोदिया। पुलिस ने पकड़ा मोबाइल चोर शाजापुर गत दिनों जिले के अकोदिया थाना क्षेत्र में एक दुकान से मोबाइल चोरी का मामला सामने आया था। मामले में पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर चोरी का प्रकरण अज्ञात बदमाश के खिलाफ दर्ज किया था। मोबाइल चोरी का घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था ।जिसके फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मामले में पुलिस ने संजय जयसवाल निवासी ग्राम टांडा को गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में मोबाइल चुराता दिख रहा युवक संजय ही है । फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।