बाघ की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार, कई हिरासत में

Bulletin 2021-03-03

Views 4

लखीमपुर: दक्षिण खीरी वन क्षेत्र के मोहम्मदी वन रेंज में बाघ की मौत यह पहली घटना नहीं है। पहले जाल लगाकर जंगली जानवरों के शिकार की घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस बार हाईटेंशन लाइन से तार जोड़कर शिकार करने के तरीके वन विभाग के अधिकारी भी हैरत में हैं। फिलहाल इस मामले में भारतीय वन्यजीव अधिनियम में मुकदमा कर चार लोगों से पूछताछ कर रही है।मकसूदाबाद गांव के पास पिरई नदी के किनारे खेतों में अक्सर वन्यजीव आते रहते हैं। बाघ भी कभी-कभी टहलते हुए आ जाता है। शिकारियों को वन्यजीवों के खेतों में आने की बखूबी जानकारी थी। उन्हें फंसाने के लिए शिकारियों ने लकड़ी के सहारे ऊंचाई पर तार बांध कर 11 हजार लाइन से बिजली का करंट दौड़ाया। तार की चपेट में आकर बाघ व सूअर की मौत के बाद जंगल महकमे में खलबली मची हुई है। मोहम्मदी में अक्सर शिकार की घटनाएं सामने आती है, लेकिन करंट से शिकार का यह पहला मामला है। रेंजर मोबीन खां कहते हैं कि बाघ की मौत के बाद वन विभाग कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहा है। जल्द की घटना का खुलासा होगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS