ओयल। चौकी क्षेत्र अंतर्गत ओयल- बेहजम मार्ग पर एक कंटेनर ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। कस्बा क्षेत्र की एक दुकान से मजदूरी कर ग्राम उधन्ना निवासी लल्लन (40) पुत्र बद्रीप्रसाद साइकिल से अपने भतीजे मुन्ना के साथ सब्जी लेकर घर जा रहा था। ओयल बेहजम मार्ग स्थित सुंसी मोड़ पर रुक कर वह अपनी साइकिल की उतरी चेन चढ़ाने लगा कि तभी ओयल की ओर से आ रहे 14 चक्का कंटेनर ने उसे पीछे से रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम दे कर कंटेनर सहित भाग रहे चालक राजकुमार पुत्र रविन्द्र यादव निवासी जिला देवरिया को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कंटेनर चालक शराब के नशे में धुत हो कर वाहन चला रहा था। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर चौकी इंचार्ज दिलीप प्रजापति मय फोर्स, डायल 112 पुलिस पहुंच गए।