शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम देहरी पाल चक्र में बेटे बहु ने बुजुर्ग ससुर के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी दरअसल हेमराज बंजारा निवासी देहरीपाल द्वारा अपने बेटे और बहु कला बाई पति कैलाश निवासी देहरी पाल चक्र के खिलाफ पुलिस को शिकायत की थी। इसको लेकर बेटे और बहु ने उसके साथ मारपीट कर दी। लकड़ी से की गई मारपीट में हेमराज के सिर में चोट आई है। गुर्जर के द्वारा पुलिस को की गई शिकायत से बेटे बहु नाराज थे इसी को लेकर विवाद हुआ जिसमें उन्होंने हेमराज के साथ मारपीट कर दी।