शाजापुर। युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के लिए 9 एवं 10 मार्च को प्रात: 11 से सायं 3 बजे तक आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र लालघाटी शाजापुर में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर जिला रोजगार कार्यालय एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र के द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। इसमें निजी क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनियां सहभागीता लेगी। रोजगार अवसर शिविर में नवभारत फटिर्लाईजर इन्दौर, शक्ति पंप इन्दौर, एड्रोएट इन्दौर, सिगनेंट पिथमपुरए महिन्द्रा होम फाईनेंस भोपाल, कृष्णा इंटरप्राईजेस शाजापुर, पीके सेल्स शाजापुर आदि कंपनियों के द्वारा सेल्स एवं मार्केटिंगए वर्कर, हेल्पर, मशीन आपरेटर आदि पदों के लिए प्रारंम्भिक चयन करेंगी। रोजगार अवसर शिविर में तुरंत नौकरी प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर है। कक्षा 8वी, 10वी, 12वी, ग्रेजुएट एवं आईटीआई उत्तीर्ण तथा 18 से 35 वर्ष तक के आयु के आवेदक अपने समस्त प्रमाणपत्रों एवं आधारकार्ड के साथ रिज्यूम भी साथ में लेकर रोजगार अवसर शिविर में आकर रोजगारए स्वरोजगार या प्रशिक्षण में चयन हेतु साक्षात्कार दे सकते हैं।