शाजापुर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के शुभारंभ किया। इनमें शाजापुर जिले की चार इकाईया भी शामिल है। इन चार इकाईयों में गोठी ट्रेडर्स कंपनी के प्रोपराईटर्स सुभाष गोठी द्वारा एमएसएमई प्रोत्साहन योजना के तहत 100 लाख रूपए की लागत से फ्लाई ऐश से ब्रिक्स निर्माण का कार्य किया जाकर 8 लोगों को रोजगार दिया रहा है। इसी तरह हरिश्री एग्रो फूड प्रोडक्टस ग्राम भिलवाड़ा के प्रोपराईटर राकेश भाटिया द्वारा एमएसएमई प्रोत्साहन योजना के तहत 75 लाख रूपए लागत से आलू चिप्स आदि के निर्माण की इकाई लगाई है, जिससे 20 लोगों को रोजगार मिला। यान राज इन्डस्ट्रीज के प्रोपराईटर्स अमित धारीवाल द्वारा 25 लाख रूपए की लागत से पापड़-बड़ी उद्योग लगया गया है जिससे 25 लोगों को रोजगार मिला। तरूश्री नीम आईल के प्रोपराईटर्स नमीता पालीवाल द्वारा ग्राम दुपाड़ा में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 25 लाख रूपए लागत से स्थापित इकाई मे जैविक पेस्टिसाईड बनाया जा रहा है। इस इकाई से 08 लोगों को रोजगार मिला है।