आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में झांकी निकाली गई। आरोप लगाते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि बढ़ती महंगाई के विरोध में रसोई सामग्री एवं डीजल, पेट्रोल, सिलेंडर की झांकी निकाली गई। जनता ने झांकी का स्वागत फूल बरसाकर किया। झांकी दालमंडी तिराहा से नयागंज, बिरहाना रोड होते हुए वापस दालमंडी में आकर समाप्त हुई। मुख्य रूप से उपस्थित विधायक अमिताभ बाजपेई, कार्यक्रम संयोजक- अवधेश जायसवाल टिल्लू, कुनाल जायसवाल, नगर अध्यक्ष डा. इमरान, अभिषेक गुप्ता मोनू, मो. सारिया, बॉबी एहसास, दीपक जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।