शाजापुर। सभी राजस्व अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अवैध रूप से काम कर रही वित्तीय (चिटफंड) कंपनियों का पता लगाए तथा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए उनकी संपत्तियों को कूर्क करें। उक्त निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, संयुक्त कलेक्टर शैली कनास, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर एस एल सोलंकी, शुजालपुर प्रकाश कस्बे, डिप्टी कलेक्टर अजीत कुमार, प्रियंका वर्मा सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गरमी के मौसम के देखते हुए पेयजल के लिए लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करें। स्व-रोजगार के लिए रोजगार मेलों का आयोजन कराए। कुपोषित बच्चों की महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त कर पटवारियों को दे तथा उनकी मानिटरिंग करवाएं। मोहन बड़ोदिया क्षेत्र में चल रहे कुपोषण के विरूद्ध अभियान के क्रियान्वयन में सहयोग करें तथा समय पर दवाईया एवं पोषण आहार वितरण हो रहा है कि नहीं देखे।