शाजापुर। बीएससी तृतीय वर्ष के सैकड़ों विद्यार्थियों की अंकसूची पर अनुपस्थिति का दाग लगने से बच गया। यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को अब नई अंकसूची जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही विद्यार्थियों कोनई मार्कशीट जारी की जाएगी। इस खबर से करीब 106 विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और उनकी उत्तर-पुस्तिकाओं को उज्जैन भी भेजा गया था। बावजूद इसके विद्यार्थियों को अनुपस्थित बताकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया गया था। यही नहीं विद्यार्थियों की शिकायत पर प्राचार्य ने संज्ञान भी लिया तो महज यह कहकर हाथ खिंच लिए थे कि यह मामला विश्वविद्यालय का है हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। इसके बाद विद्यार्थियों को अपना भविष्य अंधकार में नजर आने लगा। कई विद्यार्थी उज्जैन जाकर समस्या बताई थी इसके बाद समस्या का समाधान हुआ है।