Maharashtra is setting records in new cases of Corona. A 7-day lockdown has been issued in Nagpur and a night curfew has been issued in Latur till 31 March. In Pune too, thousands of new cases of corona are coming up. Corona cases are increasing in Maharashtra every day, despite this, in Mumbai's Dadar Market, the corona rules were seen flying. There was a huge crowd in the market here in the morning. Neither people were seen wearing masks nor social distancing was being followed here.
महाराष्ट्र कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड कायम कर रहा है. नागपुर में 7 दिन का लॉकडाउन जरी हो गया है और लातूर में भी 31 मार्च तक के लिए नाइट कर्फ्यू जारी कर दिया गया है. पुणे में भी कोरोना के नए मामले हजारों की संख्या में सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं बावजूद इसके सोमवार सुबह मुंबई की दादर मार्केट में कोरोना नियमों कि धज्जियां उड़ती नज़र आयीं. यहां सुबह-सुबह मार्केट में भारी भीड़ नज़र आई. यहां न तो लोग मास्क पहने नज़र आ रहे थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन हो रहा था.
#Coronavirus #Maharashtra