VVS Laxman praises Ishan Kishan batting approach in 2nd T20I against England| Oneindia Sports

Views 31



Ishan Kishan announced himself in international cricket with a fiery 56 off 32 balls during India's 165-run chase versus Eoin Morgan-led England in the second T20I of the five-match series on Sunday (March 14). The swashbuckling left-hander carried on from where he left in the Indian Premier League (IPL) 2020 edition for the Rohit Sharma-led Mumbai Indians (MI), where he amassed 516 runs, and showed no signs of nerves while hammering the English bowlers at will on debut.

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भारत के नए बल्लेबाज ईशान किशन की जमकर तारीफ़ की है. वीवीएस लक्ष्मण इशान किशन की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए हैं. वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि इशान किशन का बेख़ौफ़ अंदाज काफी निराला है. और डेब्यू मैच में इशान किशन बिलकुल भी नर्वस नहीं दिखे. जोकि कमाल की बात है. वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए जमकर तारीफ की और कहा कि, मुझे बल्लेबाजी के दौरान उनका फीयरलेस अप्रोच यानी उनका बेखौफ अंदाज सबसे ज्यादा पसंद आया. अपने डेब्यू मैच में ही इस तरह से बेखौफ और केयर फ्री होकर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता.

#IshanKishan #VVSLaxman #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS