Suryakumar Yadav has played two T20I innings for innings. He has scored 89 runs at an average of 44.50 and a strike-rate of 185.41. Such has been the impact of his batting, that Shreyas Iyer has been pushed down the order and Virat Kohli opened the innings just so that we could continue to see what the Mumbai right-hander is truly capable of. And Suryakumar hasn’t disappointed. He has had to wait for a long time before making his India debut and he is now determined to grab the opportunity with both hands.
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. पिछले कुछ सालों से कोहली की कप्तानी में भारत ने कई सीरिज जीती है. भारत की टीम इस समय दुनिया की सबसे ताकतवर टीम मानी जाती है. बेंच स्ट्रेंथ काफी ज्यादा मजबूत है. हर पोजीशन के लिए दो से तीन खिलाड़ी इस समय टीम इंडिया में है. लेकिन, टी20 विश्वकप के लिए भारत को सिर्फ 15 खिलाड़ियों का चयन करना है. और रिजर्व में कुछ खिलाड़ी रख सकते हैं. पर इनके इस 15 खिलाड़ियों में किसे जगह मिलेगी और कौन बाहर बैठेंगे. कहना मुश्किल है. लेकिन, भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इस मुश्किल सवाल का जवाब दिया है. लक्ष्मण ने दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो इस साल टी20 विश्वकप में खेलना चाहिए.
#VVSLaxman #SuryakumarYadav #IshanKishan