शाजापुर। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में हाल ही में लगाई गई रविन्द्रनाथ टैगोर के चित्र का अनावरण शनिवार को सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने किया। इस मौके पर कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ मिशा सिंह सहित दिशा समिति के सदस्यगण एवं अधिकारी मौजूद थे। सांसद सोलंकी ने श्री टैगोर के आदर्शों का अनुसरण करने का लोगों से आह्वान किया साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगाए गए चित्र की भी प्रशंसा की चित्र को उन्होंने प्रभावी और आकर्षक बताया।