शाजापुर। होमगार्ड कमांडेंट विक्रम मालवीय को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शुक्रवार को आईएसओ अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिन्हें भोपाल के आफिसर ने जिला मुख्यालय पहुुंचकर इस अवार्ड से सम्मानित किया। बता दें कि बारीश के दिनों मेें बाढ़ के हालात बनने पर होमगार्ड विभाग द्वारा सबसे ज्यादा सेवाएं दी जाती है। ऐसे में होमगार्ड सेनिको द्वारा बेहतर सेवाएं दी और लोगों को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। श्री मालवीय की टीम द्वारा अब तक करीब 250 लोगों की जान बचाई तो करीब 25 शवों को निकालकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। बाढ़ में फंसे हजारों लोगों कों बाहर निकालकर उन्हें उचित स्थान पर पहुंचाया था। श्री मालवीय और उनकी टीम ने कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के जान-माल की सुरक्षा की। उनकी इस सेवा को देखते हुए शुक्रवार को भोपाल कार्यालय से आए अधिकारियों ने श्री मालवीय को आईएसओ अवार्ड से सम्मानित किया।