जलकर भुगतान रसीद में उपभोक्ताओं के नाम-पते गलत होने से लोग परेशान

Bulletin 2021-03-22

Views 12

शुजालपुर। शहर के कई जल उपभोक्ताओं को नगर पालिका द्वारा जारी किए जा रहे जलकर भुगतान रसीद में नाम व पते गलत होने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। महीनों से चल रही इस गलती को सुधारने के लिए अभी तक नगर पालिका ने कोई पहल नहीं की है। शुजालपुर नगरीय क्षेत्र के 25 वार्ड में करीब आठ हजार जल उपभोक्ताओं के बिल नगर पालिका की जलकर शाखा से कर भुगतान के बाद कंप्यूटराइज रूप से जारी कर रसीद दी जा रही है। नाम व पता गलत होने से उपभोक्ता रोज नगर पालिका परिसर में आपत्ति दर्ज कराते हैं, लेकिन तकनीकी त्रुटि बताकर जलकर शाखा के कर्मचारी जिम्मेदारी पूर्वक जवाब नहीं देते। इस बारे में उपभोक्ता गोविंद शर्मा ने बताया कि उनके जल कर भुगतान के बाद जारी हुए रसीद में पता गलत है। इसी तरह ओमप्रकाश नेमा के नाम से जारी हुई रसीद में भी गलतियों पर उपभोक्ता ने आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया। इस बारे में नगर पालिका सीएमओ निगहत सुलताना ने बताया कि जीआईएस सर्वे के उपरांत ई-नगर पालिका के पोर्टल पर जिन उपभोक्ताओं की दर्ज हुई जानकारी में नाम-पते में त्रुटि है, उसका सुधार कार्य कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS