23 मार्च को अमर बलिदानी भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु के बलिदान दिवस पर विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन

Bulletin 2021-03-22

Views 3

शाजापुर। 23 मार्च मंगलवार को जिला प्रशासन एवं शाजापुर ब्लड बैंक द्वारा शाजापुर जिले में 13 स्थानों पर विशाल रक्तदान शिविर लगा रहा है जिसमे पूरे जिले से 2000 यूनिट रक्तदान कराने का लक्ष्य है शाजापुर में लीड कॉलेज शा.प.बालकृष्ण शर्मा (नवीन) महाविद्यालय, शाजापुर ब्लड बैंक और अंबेडकर भवन महूपुरा में रक्दान शिविर लगेगा। 23 मार्च को प्रात10 से -5 बजे तक प.बा.कृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय या दोनों अन्य स्थानों में आकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा ब्लड डोनेशन करें ऐसा निवेदन है और हमारे देश के सच्चे वीर बलिदानी सपूतो को अपनी श्रद्धांजलि दे । ब्लड डोनेशन करने वाले युवाओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। जो भी युवा ब्लड डोनेट करना चाहते है, 9826660650 पर फोन लगा कर अपना पंजीयन करावे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS