लखीमपुर खीरी:-नीमगांव थाना क्षेत्र में छात्रा की मौत के एक माह बाद सुसाइड नोट घरवालो ने दिया है। दावा किया कि उसके स्कूल बैग से यह सुसाइड नोट मिला है। अपने कथित सुसाइड नोट में नैंसी ने लिखा है कि अब वह सहन नहीं कर पा रही है। घरवालों को भी कुछ बता नहीं सकती। फिलहाल एसपी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं। अगर पुलिस को सच्चाई मिली तो केस दर्ज हो सकता है।नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव सकेथू में रहने वाले रामजीवन की 17 वर्षीय बेटी नैंसी वर्मा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। उसने 17 फरवरी को घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके घर वालों को भी नहीं पता था कि बेटी नैंसी ने आत्महत्या क्यों कर ली है। घरवालों का कहना है कि बेटी की मौत की सूचना पाकर पास में रहने वाले ब्लॉक प्रमुख अनिल वर्मा भी आ गए। उसने बेटी की मौत की सूचना पुलिस को नहीं दी और न ही शव का पोस्टमार्टम करवाया। अनिल वर्मा के कहने पर उसने अपनी बेटी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पिता ने अनुसार 16 मार्च को उनको बेटी के स्कूल बैग से एक कागज मिला। यह सुसाइड नोट देखकर परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।