शाजापुर। शहर के आदित्य नगर क्षेत्र में स्थित चिंतामन गणेश मंदिर की बाउंड्री बॉल का निर्माण किया जा रहा है। इसे लेकर बाउंड्री वॉल से लगी हुई जमीन के मालिक ने आपत्ति ली है। जिसके चलते निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसे लेकर राजेश माहेश्वरी द्वारा राजस्व विभाग को आवेदन देकर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने की जानकारी दी थी। मामले में तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक को जमीन का सीमांकन कर निर्माण कार्य बिना विवाद संपन्न कराने के निर्देश दिए थे। जिस पर शनिवार को राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी में राजस्व अमले द्वारा जमीन का सीमांकन किया गया। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। सीमांकन के दौरान भी दूसरे पक्ष के लोग मौजूद रहे।