शुजालपुर। शनिवार को 108 लोगों को कोरोना वेक्सीनेशन किया गया। सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजेश तिवारी ने आम लोगों को सलाह जारी करते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीन शीघ्र से शीघ्र कराएं। इसे लगवाने से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं हो रहा है। 1 मार्च से 27 मार्च तक मंडी के सिविल अस्पताल में लगाई जा रही कोरोना बचाव वैक्सीनेशन के तहत 4 हजार के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 36 सौ 60 लोगों को कोरोना बचाव के टीके लगाए जा चुके हैं।