इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 696 पहुंच गई है। CMHO प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की है, वहीं मौत का आंकड़ा 39 हो गया है। डॉक्टर जड़िया का कहना है कि इंदौर के 110 नए पॉजिटिव केस आए हैं। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी की माने तो 1400 लोगों को क्वैरंटाइन में रखा गया है। इनकी अवधि पूरे होने पर ज्यादातर लोगों को छोड़ दिया जाएगा। 20 लोगों की प्रारंभिक रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। अगर दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। वहीं भागे 8 लोगों में से 5 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। वही शेष को पकड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि भागने वाले मरीजों को पता चला था कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है और उन्हें और 14 दिन अस्पताल में रहना पड़ेगा इस डर से वह मौके से भाग निकले। लेकिन सीएसपी द्वारा काउंसलिंग के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया और अपना इलाज कराने को तैयार हैं।