शाजापुर। जिले के शुजालपुर क्षेत्र के भीलखेड़ी गांव के पास मंगलवार को खेत के खलिहान में रखी गेहूं की फसल में भीषण आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि उसने खेत पर बने कच्चे मकान और थ्रेशर मशीन सहित यहाँ रखे पूरे समान को अपनी चपेट में ले लिया, किसान गोपाल राठौड़ के खेत में आग लगने के बाद करीब 7 बीघा की निकाली गई गेहूं की फसल पूरी तरह जल कर खाक हो गई है ,आसपास के किसानों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का नाकाम प्रयास किया, आग लगने की सूचना पर पहुंची नगरपालिका की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सब बर्बाद हो चुका था,आग कैसे लगी इसका पता नही चल पाया है लेकिन अन्नदाता की कड़ी मेहनत उगाई यह फसल आग के इस तरह हवाले होने से वो मायूस दिखा हालांकि घटना में कोई जनहानि नही हुई है।