लखीमपुर खीरी: पसगवां क्षेत्र के चंदिला गांव के रहने वाले आसाराम अपना खेत देखने दरियाबाद कर्म हुसैन के गांव दुल्हा पुर में पूरे परिवार के साथ गए हुए थे वही खेत के किनारे अपनी अल्टो कार खड़ी करके देखने चले गए वहीं अचानक से शॉर्ट सर्किट से अल्टो कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग धू-धू कर जलने लगी जब तक जब तक कोई समझ पाता तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी अचानक से हुए इस हादसे को देख परिवार वालों के पैर तले जमीन खिसक गई।।