सीतापुर: शार्ट सर्किट से प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग से प्लाई बोर्ड और मशीनों सहित अन्य सामान भी जला, आग से तकरीबन 12 लाख रुपये के माल का हुआ नुकसान, फैक्ट्री में लगे पम्पिंग सेट से कर्मियों ने बुझाई आग, तंबौर थाना क्षेत्र के मां वैष्णों प्लाईवुड फैक्ट्री का मामला।