शुजालपुर। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल की बैठक अकोदिया नाका स्थित सामुदायिक भवन में हुई, जिसमें पार्टी द्वारा बूथ लेवल पर पार्टी का स्थापना दिवस तथा अंबेडकर जयंती के आयोजन करने को लेकर चर्चा करते हुए रूपरेखा तय की गई। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष परसराम धनगर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अतिथियों व पदाधिकारियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की। बैठक में तय किया गया कि भाजपा के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल को तथा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को बूथ स्तर पर आयोजन होंगे। इस बैठक में बताया गया कि दोनों अवसरों पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों को बताया जाएगा।