Lord Vishnu is considered to be the follower of the universe and by worshiping them we all get happiness, prosperity and wealth. Two Ekadashi visits every month to worship Vishnuji. One falls on the Shukla Paksha and the other falls on the Krishna Paksha. The Ekadashi that falls on the Krishna side of Chaitra month is known as Papamochini Ekadashi. This time this date is falling on 7 April. Know Papmochani Ekadashi Vrat Katha.
भगवान विष्णु को सृष्टि का पालनहार माना गया है और उनकी उपासना करने से हम सभी को सुख समृद्धि और धन-वैभव की प्राप्ति होती है। विष्णुजी की पूजा करने के लिए हर महीने दो एकादशी आती हैं। एक शुक्ल पक्ष में पड़ती है और दूसरी कृष्ण पक्ष में आती है। चैत्र मास के कृष्ण पक्ष में जो एकादशी पड़ती है उसे पापमोचिनी एकादशी के रूप में जाना जाता है। इस बार यह तिथि 7 अप्रैल को पड़ रही है। पुराणों में बताया गया है कि पापमोचिनी एकादशी का व्रत रखना बेहद शुभफलदायी माना गया है। वीडियो में जानें पापमोचनी एकादशी व्रत कथा ।
#PapmochaniEkadashi2021 #PapmochaniEkadashiVratKatha