शुजालपुर। मंडी स्थित पुलिस थाना के ठीक सामने स्थित एक्सीलेंस स्कूल की पार्किंग में खड़ी बाइक अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की है। पुलिस के अनुसार फरियादी कांतिलाल पिता हिम्मत मेवाड़ा निवासी अख्तियारपुर ने रिपोर्ट में उल्लेख करते हुए बताया कि उनका बेटा रघुवीर मेवाड़ा अपनी बाइक क्रमांक एमपी 42 एमजी 6088 को लेकर शारदा एक्सीलेंस स्कूल पढ़ाई करने के लिए गया था तथा दोपहर 1:35 बजे 5 अप्रैल को उसने फोन करके बताया कि उसकी बाइक पार्किंग से चोरी हो गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बाइक का ताला तोड़कर चोरी करने का मामला दर्ज किया है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।