पदाधिकारी पर नागदा मंडी थाना में झूठा प्रकरण दर्ज होने पर जांच की मांग

Bulletin 2020-06-19

Views 7

अखिल भारत युवा हिंदू महासभा के नागदा तहसील के अध्यक्ष अनूप दासवाणी पर थाना नागदा मंडी में मारपीट का प्रकरण दर्ज होने के मामले में महासभा के जिला संगठन ने के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर सीएसपी अरविंद तिवारी को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि अनूप दास वाणी पर नागदा मंडी थाने में झूठा प्रकरण दर्ज हुआ है क्योंकि फरयादी ने शपथ पत्र देखकर साफ इनकार कर दिया है उसका अनूप दास वाणी से कोई विवाद नहीं हुआ इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच कर खात्मा पेश किया जाए। यहां ज्ञापन देने वालो में अखिल भारतीय युवक हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान, ,हरि माली, जितेंद्र माली, चेतन माली, सुरेंद्र यादव, उदय सिंह राणा, गौरव भगोरिया, कैलाश माली, लखन सावन , लखन गोयल, राहुल कुशवाह सहित हिंदू महासभा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS