KKR vs SRH, IPL 2021 : David Warner & Co. set to lock horn with Kolkata in Chennai | वनइंडिया हिंदी

Views 117

Sunrisers Hyderabad led by David Warner is all set to start their IPL 2021 journey against Kolkata Knight Riders. Eoin Morgan’s team will be upbeat as they have assured an overall balanced team. Both the teams have strong batting and bowling combinations and the contest should be interesting considering how close their matches have been in the past. With stars like Andre Russell, Dinesh Karthik, Rashid Khan, Bhuvneshwar Kumar, and many more, this clash seems to be quite an interesting prospect on paper.

आईपीएल सीजन 14 का तीसरा मुकाबला केकेआर यानी कि कोलकाता नाईट राइडर्स और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा. आईपीएल 2021 में दोनों ही टीमों का ये पहला मुकाबला भी होगा. आपको बता दें, केकेआर की अगुवाई जहाँ पर मॉर्गन करने वाले हैं. वहीँ, डेविड वॉर्नर ऑरेंज आर्मी की कमान संभालेंगे. दोनों ही टीम आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. केकेआर ने दो बार और हैदराबाद ने एक बार वॉर्नर की अगुवाई में जीता. जबकि एक दफा ये टीम फाइनल तक का भी सफर तय किया है. गौर हो, पिछले सीजन केकेआर में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी. बावजूद इसके टीम ने 17 खिलाड़ियों को बनाए रखा. टीम ने ऑक्शन में शाकिब अल हसन और बेन कटिंग को खरीदा है. उनके आने से सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के विकल्प मिल गए हैं. अगर केकेआर की ताकत की बात करें तो मिडिल ऑर्डर इस टीम की काफी मजबूत है.

#SRHvsKKR #AndreRussell #KKRvsSRH

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS